Posts

tribles condition in bihar.....

Image
बिहार में आदिवासियों की स्तिथि...................................... भारत के कुल 29 राज्यों में से बिहार सबसे प्रमुख राज्यों में से एक है ,इसकी राजधानी पटना (पाटलिपुत्र )है.  बिहार एक ऐसा प्रदेश है जहाँ बहुत सारे जाति धर्म के लोग निवास करते है। बाकि प्रदेशो की तरह ही इस प्रदेश में भी आदिवासियो  की बहुत जनसंख्या( 1. 3 % बिहार के कुल जनसंख्या  का )है। देश इतनी तरक्की के साथ आगे बढ़ रहा है इसके बावजूद बिहार में आदिवासियों की विकास दर काफी धीमी है !इसका मुख्य कारण  यह की लोगो में जागरूकता की कमी है !बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार  के द्वारा इतने योजना चलाये जाने के बाद भी अगर हम सब इसका लाभ नहीं उठा पाते है तो यह हमारे समाज के शिक्षित  लोगो का दायित्व होता है कि वो अशिक्षित लोगो की सहायता करे एवं अशिक्षितों को शिक्षित होने का लाभ से अवग़त कराये जिससे भविष्य को सोचकर वे लोग भी अपने आने वाली पीढ़ी को शिक्षित करने की कोशिश कर सके ,और सभी कोई का भविष्य में एक सामान विकास हो सके ! if you have any query about bihar's trible basically related to santhal's you can comment............